HAPPY SAWAN 2018
सावन का महीना 28 जुलाई 2018 से शुरू हो रहा है। यह पावन महीना विशेष फलदायी माना जाता है तो ऐसे में बहुत से भक्त अपनी शिव भक्ती से भगवान शंकर को प्रसन्न करने के उपाय ढूंढ रहे होंगे। आइये जानते हैं इस महीने के कुछ खास उपाय।
इस खास महीने में यदि आप शिव मंदिर में जल और बेलपत्र आदि चढ़ाएंगे तो आपको विषेश फल मिलेगा।
सावन के महीने में भगवान शंकर की अराधना और पूजा-पाठ विशेष फलदायी होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान भगवान शंकर अपने भक्तों पर कृपा करते हैं। वो उनकी पुकार सुनते है। इसलिए सभी भक्त सावन के महीने में खासकर सोमवार के दिन व्रत रखकर उनकी अराधना करना नहीं भूलते हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार के दिन व्रत रखने और भगवान शंकर की पूजा करने वाले व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है।
जो महिलाएं इस दौरान व्रत करती है उन्हें मनवांछित जीवनसाथी प्राप्त होता है और उनके जीवन में सुख-समृद्धि की बढ़ोतरी होती है। विवाहित महिलाओं द्वारा इस दौरान सावन का व्रत उनके लिए सौभाग्यकारी और भाग्यवर्धक होता है। आइए जानते हैं सावन के महीने में वो कौन से ऐसे सात उपाय हैं जिन्हें करने के बाद आप आपने जीवन में अपार खुशियों ला सकते हैं।
1. सावन के महीने में (जब से उसकी शुरुआत हो) प्रतिदिन आप शिवलिंग पर जल अर्पित करें। ऐसा करने से आपके सभी कष्ट दूर होंगे।
2. सावन के सोमवार को आप जल, 11 बिल्व पत्र , धतूरा , कनैल फूल आदि अर्पित करें। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आप सफलता हासिल करेंगे। सावन में सोमवार को पानी में दूध और काले तिल डालकर भगवान शिव का अभिषेक करने से शारीरिक बीमारियां दूर होती हैं।
3. सावन के महीने में रोजाना भगवान शंकर के शिवलिंग पर गन्ने के रस से स्नान आपकी धन संबंधी परेशानियों को दूर करता है।
4. सोमवार के दिन शिवलिंग की आधी परिक्रमा करने के बाद 108 बार मन ही मन ऊं नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण आपको सभी सुखों से परिपूर्ण कर देता है।
5. सोमवार के दिन आप जल से भगवान शंकर के शिवलिंग को स्नान कराने के बाद उनकी आरती करें । इससे आपकी आयु बढ़ती है।
6. आप शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद शहद अर्पित करें और ऐसा करने से आपकी वाणी मधुर होती है और आप सबके प्रिय बन सकते हैं।
7. सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद भगवान सूर्यदेव को भी जल अर्पित करें। ऐसा करने से आपके यश में अतिशय बढ़ोतरी होगी।
Jai Shiv
Jai Bhole
Om Namah Shivay
May Lord Shiva showers His blessings on all
Please hit “Like” button if you liked the post and share with others also.
You can book appointment at our websites lalkitabastro.com and lalkitabastrocentre.com
Acharya Vikas Kumar Malhotra
LAL KITAB ASTRO CENTRE (LKAC)
lalkitabastro.com and lalkitabastrocentre.com
सावन के महीने में भगवान शंकर की अराधना और पूजा-पाठ विशेष फलदायी होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान भगवान शंकर अपने भक्तों पर कृपा करते हैं। वो उनकी पुकार सुनते है। इसलिए सभी भक्त सावन के महीने में खासकर सोमवार के दिन व्रत रखकर उनकी अराधना करना नहीं भूलते हैं। ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में सोमवार के दिन व्रत रखने और भगवान शंकर की पूजा करने वाले व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है।
जो महिलाएं इस दौरान व्रत करती है उन्हें मनवांछित जीवनसाथी प्राप्त होता है और उनके जीवन में सुख-समृद्धि की बढ़ोतरी होती है। विवाहित महिलाओं द्वारा इस दौरान सावन का व्रत उनके लिए सौभाग्यकारी और भाग्यवर्धक होता है। आइए जानते हैं सावन के महीने में वो कौन से ऐसे सात उपाय हैं जिन्हें करने के बाद आप आपने जीवन में अपार खुशियों ला सकते हैं।
1. सावन के महीने में (जब से उसकी शुरुआत हो) प्रतिदिन आप शिवलिंग पर जल अर्पित करें। ऐसा करने से आपके सभी कष्ट दूर होंगे।
2. सावन के सोमवार को आप जल, 11 बिल्व पत्र , धतूरा , कनैल फूल आदि अर्पित करें। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आप सफलता हासिल करेंगे। सावन में सोमवार को पानी में दूध और काले तिल डालकर भगवान शिव का अभिषेक करने से शारीरिक बीमारियां दूर होती हैं।
3. सावन के महीने में रोजाना भगवान शंकर के शिवलिंग पर गन्ने के रस से स्नान आपकी धन संबंधी परेशानियों को दूर करता है।
4. सोमवार के दिन शिवलिंग की आधी परिक्रमा करने के बाद 108 बार मन ही मन ऊं नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण आपको सभी सुखों से परिपूर्ण कर देता है।
5. सोमवार के दिन आप जल से भगवान शंकर के शिवलिंग को स्नान कराने के बाद उनकी आरती करें । इससे आपकी आयु बढ़ती है।
6. आप शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद शहद अर्पित करें और ऐसा करने से आपकी वाणी मधुर होती है और आप सबके प्रिय बन सकते हैं।
7. सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद भगवान सूर्यदेव को भी जल अर्पित करें। ऐसा करने से आपके यश में अतिशय बढ़ोतरी होगी।
Jai Shiv
Jai Bhole
Om Namah Shivay
May Lord Shiva showers His blessings on all
Please hit “Like” button if you liked the post and share with others also.
You can book appointment at our websites lalkitabastro.com and lalkitabastrocentre.com
Acharya Vikas Kumar Malhotra
LAL KITAB ASTRO CENTRE (LKAC)
lalkitabastro.com and lalkitabastrocentre.com
No comments:
Post a Comment