Thursday, 25 January 2018

लाल किताब - नौकरी पाने के उपाय



यदि आपको सही नौकरी मिलने में दिक्कत रही हो तो आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है
1.  अपनी अच्छी नौकरी के लिए प्रत्येक सोमवार को शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग पर मीठा कच्चा दूध चढ़ाते हुए अखंडित अक्षत ( साबुत चावल , जो टूटे हुए ना हो ) अर्पित करके भगवान भोले नाथ से अपने मन की बात करें। इससे नौकरी में आने वाली समस्त अड़चने दूर हो जाती है  
2.  माह की किसी भी गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी का कोई ऐसा चित्र या मूर्ति जिसमें उनकी सूंड़ दाईं ओर मुड़ी हो उस पर 7 या 11 दूर्वा अर्पित करें फिर भगवान के आगे लौंग तथा सुपारी रखकर पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा करें। तत्पश्चात जब भी किसी नौकरी के लिए या महत्वपूर्ण काम पर जाना हो तो इस लौंग को तथा सुपारी को साथ लेकर जाएं। आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी
3.  जब भी आप किसी परीक्षा या जॉब का इंटरव्यू देने जाओ तो गुड और चना या आटे के पेड़े में गुड रखकर जाये और रास्ते में किसी भी गाय नजर आए तो उसे अपने हाथ से यह खिला देने से आपको जल्द ही शुभ समाचार मिलेंगे.
4.  हर शनिवार को शनि देव की पूजा करनी चाहिए और पूजा करते हुए शं शनैश्चराय नम:” मंत्र का 108 बार मंत्र जप करें, इसके करने से कुण्डली में किसी भी ग्रह द्वारा सभी तरह की बाधाएं दूर होती है और आपके नौकरी , रोज़गार मिलने के योग बढ़ जाते है.

Acharya Vikas Kumar Malhotra
Lal Kitab Astro Centre (LKAC)
Book phone or personal consultation by visiting website
lalkitabastro.com

No comments:

Post a Comment