Saturday, 3 February 2018

अपनी आदतों को बदलें और ग्रहों के परिणामों में सुधार करें (Change your habits and improve planets results)



लाल किताब अद्वितीय है क्योंकि यह ग्रहों के परिणामों में सुधार लाने के लिए अपनी आदतों को बदलने पर जोर देती हैआज मैं आपके साथ ग्रहों के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए कुछ युक्तियां साझा कर रहा हूं
)https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/f51/1/16/1f449.png
अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है
कि आपको यश, सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा ही नहीं। Wash basin में ही यह काम कर आया करें ! यश,मान-सम्मान में वृध्दि होगी।
)https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/f51/1/16/1f449.png
जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.!
बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते.! अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं ! इससे मानसिक शांति बढ़ कर अड़चनें दूर होती हैं।
)https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/f51/1/16/1f449.png
जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी ज़रुर पिलाएं !
ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं.!
जो लोग बाहर से आने वाले लोगों को हमेशा स्वच्छ पानी पिलाते हैं उनके घर में कभी भी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.! अचानक पड़ने वाले कष्ट-संकट नहीं आते।
)https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/f51/1/16/1f449.png
घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो हम बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों का डटकर सामना कर पाने का सामर्थ्य पाता है ! परेशानियां दूर होकर सुकून आता है।


)https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/f51/1/16/1f449.png
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी।
)https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/f51/1/16/1f449.png
उन लोगों का राहु और शनि खराब होगा, जो लोग जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया कहीं, कम्बल कहीं ?
उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे़ तक फैला कर रखते हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.! जीवन आश्चर्यजनक रूप से सुंदर होता चला जायेगा।
)https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/f51/1/16/1f449.png
पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना चाहिए, जो कि हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयें तो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें.!
आप खुद यह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, दिमाग की शक्ति बढे़गी और क्रोध
धीरे-धीरे कम होने लगेगा.! आनंद बढ़ेगा।
)https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/f51/1/16/1f449.png
रोज़ खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं.!
इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है.!
उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है.! हर रोज घर में कुछ कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है.!
ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!
)https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/f51/1/16/1f449.png
जूठन बिल्कुल छोड़ें ठान लें एकदम तय कर लें। पैसों की कभी कमी नहीं होगी।
अन्यथा नौ के नौ गृहों के खराब होने का खतरा सदैव मंडराता रहेगा। कभी कुछ कभी कुछ करने के काम पड़े रह जायेंगे और समय पैसा कहां जायेगा पता ही नहीं चलेगा।
https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/f80/1/16/1f64f.png 
अच्छी बातें बाँटने से दोगुनी तो होती हैं। यदि आपको पोस्ट पसंद आई तो कृपया like button हिट करें और दूसरों के साथ साझा करें
Acharya Vikas Kumar Malhotra
Lal Kitab Astro Centre (LKAC)
Book phone or personal consultation by visiting our website lalkitabastro.com

No comments:

Post a Comment