25th March, 2018
रामनवमी एक पारम्परिक
त्योहार है, जो
पूरे उत्साह के
साथ हर साल
मनाया जाता है।
यह अयोध्या के
राजा दशरथ और
रानी कौशल्या के
पुत्र भगवान राम,
के जन्मदिन के
रुप में मनाया
जाता है।
भगवान राम, भगवान
विष्णु के दशावतार
में से 7वें
अवतार थे। हिन्दू
कैलेंडर के अनुसार,
यह त्योहार हर
वर्ष चैत्र मास
(महीने) के शुक्ल
पक्ष के 9वें
दिन पड़ता है।
रामनवमी को चैत्र
मास की शुक्ल
पक्ष की नवमी
भी कहा जाता
है, जो नौ
दिन लम्बें चैत्र-नवरात्री के त्योहार
के साथ समाप्त
होती है।
श्री राम के
चरण कमल पर
सिर झुकाए और जीवन में
हर खुशी पाएं
रामनवमी की बधाई हो!
सिर झुकाए और जीवन में
हर खुशी पाएं
रामनवमी की बधाई हो!
जिनके सुंदर नाम को ह्रदय में बसा लेने मात्र से सारे काम पूर्ण हो जाते हैं। जिनके समान कोई दूजा नाम नहीं है। जिनके स्मरण मात्र से सारे संकट मिट जाते हैं। ऐसे प्रभु श्रीराम को मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं।
कलयुग में न तो योग, न यज्ञ और न ज्ञान का महत्व है। एक मात्र राम नाम का गुणगान ही जीवों का उद्धार है।
कलयुग में न तो योग, न यज्ञ और न ज्ञान का महत्व है। एक मात्र राम नाम का गुणगान ही जीवों का उद्धार है।
Acharya Vikas Malhotra
Lal Kitab Astro Centre (LKAC)
Book phone or personal consultation by visiting our website lalkitabastro.com
No comments:
Post a Comment