Saturday, 24 November 2018

फिटकरी के फायदे | Health & Beauty benefits of Alum| Fitkari ke fayde| Acharya Vikas Malhotra


जिस स्थान की मिट्टी में एलुमिनियम और गंधक निश्चित मात्रा में पाए जाते है | उस मिट्टी से फिटकरी तैयार की जाती है | जो मनुष्य की काया ‘फिट’ करे उसे ‘फिटकरी’ कहते हैं यह लाल व सफेद दो प्रकार की होती है। फिटकरी एक प्रकार का खनिज है जो प्राकृतिक रूप में पत्थर की शक्ल में मिलता है। इस पत्थर को एल्युनाइट कहते हैं। इससे परिष्कृत फिटकरी तैयार की जाती है। खड़े नमक की तरह दिखने वाली फिटकरी सेंधा नमक की तरह चट्टानों से मिलती है। इसका रासायनिक नाम है पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट। इसीलिए दाढ़ी बनाने के बाद इसे चेहरे पर रगड़ते हैं ताकि छिले-कटे भाग ठीक हो जाएं। इसके कई तरह के औषधीय उपयोग हैं। मनुष्य जीवन में सफ़ेद फिटकरी का प्रयोग सर्वाधिक मात्रा में किया जाता है | फिटकरी में एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते है और आप इसका प्रयोग करके कई बीमारियो से निजात प्राप्त कर सकते है | इस वीडियो में मैं आपसे फिटकरी के फायदे शेयर कर रहा हूँ।
https://www.youtube.com/watch?v=sYmzjaf5Ggw

Click on the above link to reach our Youtube channel.

Please like and subscribe to our channel if you still has not done it.

WE ARE GOING TO SHARE MORE REMEDIES FOR OTHER OCCASIONS ON OUR YOUTUBE CHANNEL. WE WOULD REQUEST YOU TO PLEASE SUBSCRIBE CHANNEL AND PUSH NOTIFICATION BELL ALSO SO THAT YOU DO NOT MISS ON ANY IMPORTANT UPDATES

Acharya Vikas Malhotra
LAL KITAB ASTRO CENTRE (LKAC)
lalkitabastro.com and lalkitabastrocentre.com

No comments:

Post a Comment